किसी की करतूत छिपाना भी है एक अपराध पुलिस


इटावा:- डीजीपी के निर्देश पर प्रत्येक विद्यालयों को जागरुक करने के लिऐ यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें कस्बा बकेवर के लखना रोड पर स्थित बाबू राम सरस्वतीविद्यालय में छात्राओं को जागरुक करने के लिए एक कार्यक्रम थाना पुलिस द्वारा किया गया।जिसमें वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र व कस्बा इंचार्ज कुमारी प्रियांजली ने छात्राओं आपातकालीन स्थिति में 1090 व 112 नम्बर पर डायल करने को कहा गया। अगर कोई आपकों परेशान करता है तो आप लोग इस नम्बर पर तत्काल उसकी शिकायत करे। जिससे उसके ऊपर कार्यवाही हो सके। वहीं इस मौके पर प्रधानाचार्य सुदामा लाल राजपूत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक