कैबिनेट मंत्री ने किया टीकाकरण का शुभारंभ


शाहजहांपुर:- शाहजहांपुर दो दिसम्बर से शुरू हो रहे प्रधानमंत्री सघन मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा अज़ीजगंज रामलीला मैदान में कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व जनपद के सांसद अरुण कुमार सागर ने फीता काटकर व बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाकर किया।


श्री खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार से बच्चो के स्वास्थ्य हेतु चलाये जा सघन मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान जो 2 दिसम्बर से प्रदेश के 35 जिलों में चलाया जा रहा उसमे शाहजहाँपुर को भी शामिल किया गया है| का आज शुभारम्भ किया गया है। जिसमे बच्चो को होने वालों के गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके उपलब्ध है। इसमें काली खांसी डिप्थीरिया गला घोटु जैसी गंभीर बीमारियां के बचाव भी है। मेडिकल कालेज में दबाओ की कमी और उपकरणों की कमी पर उन्होंने कहा कि शीघ्र अभी तक कोई कमी नही है यदि है तो उसको शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।



शाहजहांपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा