जशपुर:- जशपुर जिले के कुनकुरी में पहली बार हुआ तीन दिवसीय जशपुर महोत्सव का आयोजन। जिसके समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वप्रथम अपने हाथों से गाय को चारा और फल खिलाया। जिसके पश्चात उन्हें दूध से तोलकर स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले में उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की और कहा जशपुर जिला प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है उन्होंने जशपुर जिले के विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी, इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के द्वारा जशपुर जिले में पर्यटन को लेकर जशपुर टूरिज्म पुस्तक लिखी थी जिसका विमोचन किया गया।
जशपुर ब्यूरो:- दीपक वर्मा