जालौन:- पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वारंटी अभियान के अंतर्गत एक जिला बदर, टॉप टेन अपराधी रिजवान खां पुत्र युसूफ खान निवासी नारो भास्कर थाना जालौन जनपद जालौन और दूसरे अभियुक्त छोटे उर्फ देवेन्द्र पुत्र पातीराम निवासी खंडेराव जालौन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है वहीं पर उरई मुख्यालय स्तिथि एसपी कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया है कि सीओ जालौन सुबोध गौतम व कोतवाल प्रभारी सुनील कुमार सिंह यादव ने मय हमराहियो के साथ मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है आपको बता दें कि पकड़े गए अभियुक्त रिजवान जिस पर जिला बदर, भारतीय वन अधिनियम सहित 17 संगीन आपराधिक मुकद्दमे जालौन कोतवाली में दर्ज है जिसको जिलाधिकारी द्वारा जिला जिला बदर कर दिया गया है वहीं पर पकड़े गए दूसरे अभियुक्त देवेन्द्र के खिलाफ भी 9 मुकद्दमे चोरी व लूट जैसी गंभीर धाराओं में पंजीकृत है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने कहा है कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद इनाम देने की बात कही है और कहा है कि शीघ्र ही जालौन कोतवाली पुलिस शहर में हुई अन्य चोरियों की घटना का खुलासा करेगी
जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी