इटावा:- संस्कार विकास समिति द्वारा होंगे निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह


इटावा:- जनपद इटावा के जसवंतनगर में संस्कार विकास समिति के संयोजक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि नगर की नव गठित समाजसेवी संस्था द्वारा 11 निर्धन कन्याओं का सरल सामूहिक विवाह 15 जनवरी (मकर संक्रांति) के पावन अवसर पर दानदाताओं के सहयोग से करने जा रही है। इसी  सम्वन्ध मैं शनिवार को मिडिल स्कूल के सार्वजनिक मंच पर वर कन्याओं का परिचय सम्मेलन एवम रजिस्ट्रेशन का कार्य कराया गया। जिसमे वर कन्या के उम्र के साक्ष्यों का मिलान किया गया एवम दोनों पक्षो से शपथपत्र लिए गए। संस्था के कार्यकारणी सदस्यों ने प्रमाणपत्रों का मिलान किया। नरेंद्र वर्मा जी ने बताया कि संस्था इस बार नए कलेवर मे विवाह का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन मे 14 जनवरी की रात्रि मे भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 15 को प्रातः सुंदर कांड का संगीतमय पाठ एवम 12 बजे से बारात का नगर भ्रमण कराया जाएगा। विवाह मैं वर कन्या को दानदाताओं के सहयोग से उपहार प्रधान किये जायेंगे। रजिस्ट्रेशन के दौरान। समिति के सभी सहयोगी उपस्थित रहे।कोषाध्यक्ष उमेश चौधरी, देवेंद्र सिंह,अजय कुमार, श्रीप्रकाश भरद्वाज, कुशलपाल शर्मा, मनोज चौधरी, गौरव जैन, ओमाराम जादूगर, अनुरुद्ध नरायन दीक्षित सहित वर कन्या पक्ष के 100 से ऊपर लोग उपस्थित रहे।संस्था द्वारा सभी को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक