इटावा: पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान रखा जायेगा - अजय धाकरे


इटावा:- बीजेपी के जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी इटावा के नवनियुक्त ऊर्जावान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने कहा कि, जनपद के जिलाप्रमुख के नाते जो मुझे जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व ने प्रदान की है उसके लिए मैं क्षेत्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का बहुत-बहुत आभारी हूं। में आप सभी से आज यही कहना चाहूंगा कि, भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि एक विशाल विचारधारा भी है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जैसे महान तपस्वियों के बल पर आज विश्वपटल पर खड़ा हुआ है।


माननीय मोदी जी की सरकार लगातार कई क्षेत्रों को विकसित करने का कार्य कर रही है लगातार कई क्षेत्रों को विकसित करने का कार्य किया भी जा चुका है चाहे वह कृषि का क्षेत्रों या व्यापारिक शिक्षा का हो या सुरक्षा का मोदी सरकार द्वारा देश मे लगातार ऐतिहासिक फैसले किए जा रहे हैं जिनकी वजह से देश का मान पूरे विश्व के मानचित्र पर बहुत तेजी से आगे बढ़ा है जब से माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है तब से प्रदेश का माहौल भयमुक्त हुआ है अपराधी या तो जेल में है या दुनिया से अलविदा हो चुके है। योगी जी की सरकार ने पूरे प्रदेश में सुशासन एवं विकास की एक धारा बहाई है। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को अब आश्वस्त करना चाहता हूं कि जनपद में किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाने दी जाएगी यदि उनके सम्मान पर कोई आंच आए तो समय से उसका उचित जवाब भी दिया जाएगा मैं सभी कार्यकर्ताओ से अपील करता हूँ कि पूरे मनोयोग व ऊर्जा से पार्टी के साथ जुड़े और आगे बढ़ें पार्टी हर कार्यकर्ता के साथ पूरी ताकत से खड़ी है।


इटावा ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी