बरेली/मीरगंज:- जनपद बरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली डॉ विनीत कुमार शुक्ला द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में इमरजेंसी रूम, एक्सरे रूम,लेबर रूम ,कोल्ड चैन, पी एन सी वार्ड, ओ पी डी कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। इसके साथ साथ बी पी एम यू के कर्मचारियों से भी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के समय अधीक्षक डॉ अमित कुमार व अन्य स्टाफ उपस्थित थे। पी एन सी वार्ड में जे एस बाई के मरीजों से पूछताछ में सभी मरीजो द्वारा सी एच सी स्टाफ के द्वारा अच्छी सेवाएं मिलने के बारे में बताया गया, किसी मरीज के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोल्ड चैन के रखरखाव की सराहना की गई ।लेबर रूम के समस्त रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया गया जिसमें सभी रिकॉर्ड सही पाए गए। सी एच सी पर निरीक्षण के समय डॉ अमित कुमार के साथ साथ बी पी एम पुनीत सक्सेना धनेश्वर गिरी, हरिशंकर हिमांशु गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट:- स्नेह कुशवाहा बरेली