बरेली: बेसिक स्कूल में हादसे को आमंत्रण दे रहा हाईटेंशन तार


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी, बिजली विभाग का अनोखा कारनामा इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। विभाग की लापरवाही से हादसे की आशंका बनी हुई है। मामला क्षेत्र के गांव गौहाना के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां बिजली का हाई टेंशन तार स्कूल के गेट में अंदर लटक रहा है जो हादसे को आमंत्रण दे रहा है। जिससे बच्चों के किसी भी समय हताहत होने की संभावना है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास जैन ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में ही अवर विद्युत अभियंता एवं खंड शिक्षा अधिकारी को लटके हुए तारों की सूचना दी जा चुकी है परंतु अभी भी विद्युत विभाग के द्वारा तार एवं ट्रांसफार्मर  को नहीं हटाया गया है, यही नहीं गांव वालों के द्वारा भी तहसील दिवस में उक्त तार को हटाने की शिकायत की जा चुकी है लेकिन बुधवार को हाईटेंशन तार लटक कर जमीन एवं गेट के पास तक आ गया है। बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए इस ट्रांसफार्मर व हाईटेंशन तार को विद्यालय परिसर के ऊपर से हटाने का कार्य शीघ्र कराया जाए अन्यथा कभी भी किसी की जान जा सकती है। शायद बिजली विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। जेई प्रमोद राणा ने बताया कि लटक रहे जर्जर तारों को ठीक करा दिया गया है लेकिन स्कूल कि ऊपर से जा रहे हैं तार व ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए एस्टीमेट बना कर भेज दिया जाएगा।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव