बरेली/मीरगंज:- अनुबिस डिग्री कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें चेयरमैन देवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया, वर्ष 2011 में कॉलेज की स्थापना की गई तब कॉलेज में बी ए एवं बी एस सी कोर्स ही थे, परंतु अब कॉलेज में विभिन्न कोर्सेज उपलब्ध कराए गए है, कॉलेज में रोजगार परक शिक्षा ही मूल उद्देश्य है, कॉलेज द्वारा गरीब तबके के स्टूडेंट्स को विशेष छूट दी जाती है तथा हरसंभव सहायता की जाती है, सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स को अपनी जिज्ञासा को निरंतर बढ़ाये रखना चाहिए, जिससे उसे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो, ट्रस्टी जितेन्द्र सिंह ने स्टूडेंट्स को कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूक किया और बताया कि कैसे कंप्यूटर की शिक्षा जीवन मे लाभप्रद है। बी एस सी गृह विज्ञान की छात्राओं प्रीति, आशा, सरस्वती ने मनमोहक रंगोली बनाई। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त प्रवक्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया, अनुबिस आईटीआई प्रधानाचार्य शरद सक्सेना ने स्टूडेंट्स को सूचना प्रोधोगिकी के बारे में बताया,तथा प्रशासनिक अधिकारी गयाराम ने कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाया।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा