बरेली: अनुबिस डिग्री कॉलेज के चैयरमेन देवेंद्र सिंह ने छात्राओं को बताए प्रबंधन के गुण


बरेली/मीरगंज:- अनुबिस डिग्री कॉलेज मीरगंज बरेली में एनएसएस की छात्रा इकाई द्वारा प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ चेयरमैन देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया,उन्होंने प्रबंधन के गुण स्टूडेंट्स को बताये की कैसे वो अपना टाइम मैनेज करके जीवन में बहुत कुछ कर सकते है, समय के साथ चलना और उसे सही रूप में व्यवस्थित करना ही स्टूडेंट्स के जीवन का मुख्य आधार है,इसी के साथ साथ टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस मैनेजमेंट को भी बताया गया,सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा की एनएसएस की छात्राओं ने बहुत ही अच्छा विषय को कार्यशाला में लिया जिसकी जरुरत पूरे देश को है, ट्रस्टी जीतेन्द्र सिंह ने कहा की आज के स्टूडेंट्स अपनी रोजमर्रा की चीजों में भी प्रबंधन का उपयोग करके आगे बढ़ सकते है,कार्यक्रम अधिकारी हरजीत कौर और ताराचंद ने कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराया, कार्यक्रम में 50 एनएसएस स्टूडेंट्स ने भाग लिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्रवक्तागण और प्रशासनिक अधिकारी गयाराम का पूर्ण सहयोग  रहा।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा