रायबरेली:- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अनुश्रवण समिति की बचत भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने समिति के सदस्यों से कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री जी के लाभपरक व कल्याणकारी शीर्ष प्रथामिकताओं वाली योजनाओं में से एक है। जिसकी गम्भीरता से लिया जाये। उन्होंने डीपीओं, बीएसए, डीआईओएस, सीएमओं को निर्देश दिये कि इस योजना के पंजीकरण से जुड़े कार्यो को युद्ध स्तर पर पूरा करें प्रत्येक दशा में 15 दिसम्बर से पूर्व सत्यापन आदि का कार्य सहित योजना की सफलता से जुड़े सभी कार्यो को प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाये। समस्त तहसील व बीडीओं स्तर पर सत्यापन सूची को एक बार डीपीओ, बीएस, डीआईओएस, सीएमओं आदि को निर्देश दिये कि कन्या सुमंगला योजना का कार्य मण्डल स्तर पर अभी ठीक है इसे और अधिक तेज कर मण्डल व प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करें। योजना में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने भी कन्या सुमंगला योजना की प्रगति पर भी समिति के सदस्यों को निर्देश दिये व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई