बरेली:- स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय 35वीं जनपदीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं बाल समारोह में गुरुवार को पहले खराब रोशनी और फिर बारिश ने खलल डाला। अंतत: आयोजकों ने आयोजन को स्थगित करने की घोषणा की। इसके साथ ही बताया कि शेष मुकाबलों के लिए आयोजन स्थल और नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। पहले हो चुके मुकाबलों के परिणाम सुरक्षित रखने की बात कही, जिससे मुकाबले जीत चुके खिलाड़ियों का मजा बारिश से किरकिरा हुआ।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार सुबह जूनियर हाईस्कूल वर्ग के मुकाबले शुरू हुए। दोपहर में रेस, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद के मुकाबले चल रहे थे कि अचानक घने काले बादल छा गए। पहले खराब रोशनी पर मैच रोके गए। फिर बारिश होने लगी। आयोजकों ने बारिश रूकने का इंतजार किया, लेकिन बरसात का पानी पूरे मैदान में भर गया। इस पर आयोजकों ने आयोजन स्थगित करने की घोषणा की। निर्णायक मंडल में राजीव सिंह, महावीर प्रसाद, अविनाश सादर, विजय गौड़ शामिल रहे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी देवेश राय, राजीव शर्मा, कंचन कनौजिया, मनीष गुप्ता, राम प्रताप आदि ने सहयोग किया।
खेले गए मुकाबलों का परिणाम सुरक्षित
जिला व्यायाम अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अभी मंडलीय प्रतियोगिता के लिए टीम का घोषणा नहीं हुई हैं, इसलिए खेले गए मुकाबलों के परिणाम सुरक्षित रखे हैं। जल्द नई तिथि की घोषणा होगी। विजेता खिलाड़ियों को पुस्कार बांटा जाना शेष है।
बारिश में बच्चों ने ढोया सामान
बारिश आने पर सभी लोग मंच के पीछे खाली जगह की ओर दौड़ गए। शिक्षक तो पहले ही निकल गए लेकिन बच्चे बारिश में सामान ढोते नजर आए। सेल्फी लेने पर भी कुछ शिक्षकों को फटकारा गया।
खाने के पैकेट कम तो बाहर खाई चाट-पकौड़ी
बीच में आयोजन स्थगित होने से कुछ बच्चों को खाने के पैकेट नहीं मिले। वह स्टेडियम के बाहर खड़े ठेले पर जा पहुंचे और शिक्षक के साथ चाट-पकौड़ी खाकर भूख मिटाई।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव