ठाकुर दीनदयाल रोहिला सरस्वती विद्यालय में संकुल स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन


बरेली:- मीरगंज स्थित ठाकुर दीनदयाल रोहिला विद्यालय में संकुल स्तरीय  प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमे बच्चो को सामाजिक से लेकर राजनीतिक सभी तरह की शिक्षा दी गयी, कार्यक्रम मे नवाबगंज, फतेहगंज पश्चिमी, सीबी गंज, मीरगंज सहित 5 स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर शर्मा ने किया ,साथ ही रामकिशोर, रामप्रकाश शुक्ल ,ठाकुर ज्योति पाल सिंह, के साथ मीरगंज स्कूल के प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण ने अपना विशेष सहयोग दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए जिससे बच्चो मे ज्ञान बढ़ता है, उन्होंने बताया कि बच्चो को प्रशिक्षण के जरिए यह बताया गया है कि कैसे वो अपने से छोटे बच्चो में सुधार ला सकते है कैसे वो लाइब्रेरी का उपयोग अच्छी तरह से कर सकते है।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा