जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आर पी इण्टर कॉलेज मीरगंज बना विजेता


 


बरेली:- जनपदीय क्रीड़ा समिति द्वारा इस वर्ष की माध्यमिक विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी आर पी इण्टर कॉलेज मीरगंज को दी गई थी। यह प्रतियोगिता रविवार को डिग्री कॉलेज के मैदान पर सम्पन्न कराई गई।  प्रतियोगिता का फाइनल मैच मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज बरेली और आर पी इण्टर कॉलेज मीरगंज के बीच खेला गया जिसमें मेजबान कॉलेज 14-7 के स्कोर से विजयी रहा। विजयी टीम मि ओर से भगवान देव ने सबसे अधिक 10 अंक बनाये जबकि मनोहर भूषण कॉलेज की तरफ से राजदीप ने 4 अंक का योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधनाचार्य डॉ सुरेश चंद तोमर, मनोहर भूषण कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी राम बाबू तिवारी, विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी राजेश गिरि व श्रीकृष्ण यादव, मनोज पाराशरी, अरविंद तिवारी, मनोज तोमर उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा