हरदा पर भी कसा सीबीआई का शिकंजा


 


उत्तराखंड:-  उत्तराखंड के जाने-माने नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई ने स्टिंग मामले में जांच करने का फैसला लिया है। सीबीआई ने 21 अगस्त को हरदा के स्टिंग मामले की प्राम्भिक जांच पूरी कर लेने की जानकारी हाइकोर्ट को दी थी। मंगलवार को सीबीआई के अधिवक्ता टंडन ने अदालत को जानकारी दी की हरीश रावत के खिलाफ इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। स्टिंग मामले में हरदा की जांच के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को कहा था कि रावत के खिलाफ किसी भी प्रकार का कदम उठाने से पहले आपको कोर्ट को जानकारी देनी होगी इसीलिए सीबीआई ने इस मामले की जानकारी पहले कोर्ट में दी है।


2016 में एक निजी चैनल पर हरदा के स्टिंग विडियो को दिखाया गया था। इसमें सरकार को बचाने के लिए विधायक साफ़ साफ़ सौदेबाजी करते हुए दिख रहे थे। और इसी समयकाल में भाजपा के कुछ विधायक भी कोंग्रेस में शामिल हो गये थे। लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचने के कारण हरदा की सरकार को गिरने से कोई नहीं बचा पाया ।और उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया और इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल ने इस स्टिंग की जांच के लिए सीबीआई को आदेश दे दिए थे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता