इटावा/जसवंतनगर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संतोष कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ बुधवार को जसवंतनगर कस्बे का पैदल भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने विभिन्न त्योहारों मोहर्रम, श्री गणेश पंडाल तथा पर्यूषण पर्व मनाने वाले प्रमुख लोगों से बातचीत की तथा सभी नगर वासियों से कस्बे की परंपरा के अनुसार शांतिपूर्वक त्यौहार व धार्मिक कार्यक्रम मनाने की अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने दोपहर जसवंतनगर पहुंचते ही पुलिस बल को साथ लिया और कस्बे के भ्रमण पर निकल पड़े बे थाने से निकलकर बड़ा चौराहा पर पहुंचे और उसके बाद बिलैया मठ रोड पर चल पड़े मार्ग में श्री गणेश पंडाल लगाने वाले लोगों से उनकी व्यवस्था व समस्या के बारे में पूछा और आश्वस्त किया की पुलिस की तरफ से कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी इसके बाद उन्होंने मोहल्ला फक्कड़ पुरा पहुंचकर ताजिए दारों से ताजिया निकालने के दौरान किसी समस्या के होने के बारे में पूछा साथ ही उन्हें भी आश्वस्त किया की मोहर्रम के दौरान उनको किसी प्रकार की परेशानी या सुरक्षा की समस्या नहीं होने दी जाएगी। वहां से पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलैया मठ व कटरा विलोचियांन होते हुए जैन बाजार पहुंचे जहां पर्यूषण पर्व के संबंध में जैन समाज के लोगों ने उनसे मुलाकात की तथा पर्यूषण पर्व के दौरान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर शाम के समय पुलिस गार्डों की व्यवस्था करने की मांग की। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा लोहा मंडी, पंसारी बाजार ,छोटा चौराहा , सदर बाजार होते हुए वापस थाना जसवंतनगर पर पहुंचे।
थाना परिसर में आदर्श थाना जसवंतनगर के नवनिर्मित भवन सभागार कंप्यूटर कक्ष कार्यालय तथा हाल में सब इंस्पेक्टरों के लिए बनवाई गई केविनो का भी निरीक्षण किया साथ ही उन केविनो में खुद बैठकर भी देखा थाने में हेड मुहर्रिर से विभिन्न दस्तावेजों के संबंध में जानकारी ली तथा आगंतुकों के लिए बनाए गए पूछताछ केंद्र पर तैनात महिला सिपाही से जनसंपर्क व आने वाले आगंतुकों का रिकॉर्ड आदि देख कर पूछताछ की थाना प्रहरी की ड्यूटी दे रही महिला सिपाही से उसकी राइफल में कितनी गोली हैं तथा मैगजीन में कुल कितनी गोली है यह भी पूछा इसके बाद उप निरीक्षकों व अन्य पुलिसकर्मियों से व्यवस्था के संबंध में अनेक जानकारियां हासिल की तथा आवश्यक निर्देश भी दिए उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को निर्देश दिया कि कस्बे में चल रहे तीनों धार्मिक आयोजनों व त्यौहारों पर मुस्तैदी से ड्यूटी लगाई जाएं तथा सभी पुलिस के लोग तत्परता से अपने काम को अंजाम दें। उनके साथ क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम सिंह तथा थाना जसवंतनगर के प्रभारी निरीक्षक सभी सब इंस्पेक्टर व सिपाही आदि भी पैदल भ्रमण में शामिल रहे। पुलिसकर्मियों ने भ्रमण के दौरान संदिग्धों की तलाशी भी ली, हालांकि इस दौरान कहीं कुछ नहीं मिला।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक