गैस रिसाव की चपेट में आये दर्जन भर लोग – आसपास भी मची अफरातफरी – घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती


 


रुड़की:– गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड स्थित कोल्ड स्टोर में अचानक ही अमोनिया गैस का रिसाव होने से वहां काम कर रहे लगभग दर्जन भर कर्मचारी इस गैस की चपेट में आ गए जिनको शरीर पर जलन सांस लेने में दिक्कत हो रही थी कोल्ड स्टोर में अफरातफरी के माहौल में ही सभी घायलो को सिविली अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।


घटना बीती रात करीब 12 बजे की है जब कोल्ड स्टोर में अचानक ही अमोनिया गैस रिसाव होने लगी कुछ कर्मचारियों ने गैस के रिसाव को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नही लग पाई जिसके बाद गैस फैलती चली गई आसपास के लोगो को भी दिक्कत होने लगी तो किसी ने पुलिस को फोन कर दिया जिसके बाद पुलिस ने मौके का जायजा लिया इस गैस रिसाव के कारण कई लोग घायल हो गए जिनको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है कोतवाल राजेश शाह का कहना है कि गैस रिसाव होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी घायलो को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था अभी तक किसी की तहरीर नही आई है अगर तहरीर आती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर्टर- अंकित गुप्ता