चलती कार बनी आग का गोला – ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान – कार हुई जलकर राख


 


रुड़की:– मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे 58 पर अचानक ही एक चलती कार में आग लग गई कुछ ही सेकेंड में आग इतनी बड़ी की कार के ड्राइवर को कार से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी है कार में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पहुंची तब तक कार लगभग पूरी तरह से जल चुकी थी


घटना शाम की हैअपनी कार से पुष्पेंद्र नाम का व्यक्ति लिबहरेडी गाँव से रुड़की के लिए निकला था मंगलौर गंगनहर पल पर पहुंचते ही उसकी कार में अचानक आग लग गई इससे पहले की पुष्पेंद्र कुछ समझ पाता आग बहुत ज्यादा बढ़ गई जिस कारण पुष्पेंद्र को अपनी जान बचाने के लिए कार से कूदना पड़ा पुष्पेंद्र की कार लगभग पूरी तरह से जल गई है गनीमत रही कि पुष्पेंद्र को किसी तरह की चोट नही आई है


रिपोर्टर- अंकित गुप्ता