देहरादून:- उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सिपाही उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान था और पीलीभीत में उसकी तैनाती थी। हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मामला प्रोपर्टी विवाद से जुडा नजर आ रहा है। वहीं बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला प्रोपर्टी डीलिंग से जुडा बताया जा रहा है।
घटना गदरपुर के प्रेमनगर में हुई। मृतक सिपाही की पहचान मंयक निवासी गांव चंदेला बिलासपुर के तौर पर हुई है। यूपी पुलिस में कार्यरत मंयक पीलीभीत के माधव टांडा में तैनात था। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मंयक अपने साथियों के साथ प्रेमनगर पुलिस के पास खालसा ढाबे पर खाना खाने आया था। बदमाशों ने मयंक पर फायरिंग जिससे मयंग के गर्दन में गोली लगी और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना के बाद एसएसपी ने मौके का जायजा लिया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भी बनाई गई हैं मयंक के परजिनों से बात करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि हत्या के पीछे की कारण साफ हो सके।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता