उत्तराखण्ड:- राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के पास लालढांग के जंगलों में तीन गुलदारों की मौत का पर्दा फाश करते हुए वन विभाग ने स्थानीय निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गुलदारों से अपने कुत्ते की मौत का बदला लेने के लिए जहर देकर तीनों गुलदारों को मारा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ये बात सामने आई थी कि गुलदार को जहर दिया गया था। आरोपी की पहचान सुखपाल निवासी लालढांग के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। man arrested for killing three leopard in uttrakhand
कैसे हुआ खुलासा
कुछ दिन पहले एक साथ तीन गुलदारों के शव लालढांग के आस—पास के जंगलों में मिले थे। पोस्टमार्टम में जहर के साथ गुलदारों के शरीर में कुत्ते के मांस और बाल पाए गए। इसके बाद वन विभाग ने कुत्ते का शव तलाशना शुरू कर दिया। कुत्ते का शव मिला तो जांच में आया कि कुत्ता पालतू था। इसके बाद आस—पास के लोगों से कुत्ते के मालिक की तलाश की गई। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक पीके पात्रों ने बताया कि आरोपी सुखपाल से जब उसके कुत्ते के बारे में पूछा गया तो वो इधर उधर की बातें करने लगा। जांच में ये भी बात सामने आई थी कि सुखपाल के पास दो कुत्ते थे। एक कुत्ते को गुलदार पहले निवाला बना चुका था जबकि दूसरे कुत्ता गंभीर घायल हो गया था।
इस बार में जब सुखपाल से कडाई से पूछा गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी सुखपाल ने बताया कि उसने अपने घायल कुत्ते के शरीर में जहर डाला और उसकी बॉडी जंगल में डाल दी। जब इस कुत्ते को गुलदार ने खाया तो तीनों गुलदारों की मौत हो गई।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता