उन्नाव रेप पीड़िता मामले में बहराइच में भी चढ़ा सियासी पार, कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


 


बहराइच:- उन्नाव रेप कांड मामले में प्रदेश भर में सियासत गरम हो गयी है और सभी प्रमुख राजनैतिक दलों द्वारा राजधानी से लेकर प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर मौजूदा सरकार पर तीखे हमले जारी हैं। बताते चलें कि 28 जुलाई को उन्नाव रेप मामले की पीड़िता समेत उनके दो रिश्तेदार और एक वकील एक कार में जा रहे थे। इस कार की एक ट्रक के साथ रायबरेली के गुरबख़्शगंज थाना क्षेत्र में भिड़ंत हो गयी थी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी थी जिनमें एक पीड़िता की चाची थीं और एक चाची की बहन थीं। वहीं इस हादसे में पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है जिनका लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।


आपको यह भी बताते चलें कि 28 जुलाई को हुई सड़क दुर्घटना में मृत महिलाओं में से एक इस पूरे मामले में गवाह भी थीं। एक अन्य गवाह की मौत अभी कुछ दिन पहले ही हुई थी। रेप पीड़िता के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि उसके चाचा भी कुछ अन्य मामलों में गिरफ़्तार करके पिछले दिनों जेल भेज दिए गए थे। ये लोग उन्हीं से मिलने रायबरेली जेल जा रहे थे। इस हादसे पर चौतरफ़ा सवाल उठ रहे हैं। रायबरेली दुर्घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से मिले और पूरे मामले में प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। प्रियंका वाड्रा ने भी ट्विट किया है। प्रियंका वाड्रा ने ट्विट करके कई सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा है, बलात्कार पीड़िता के साथ हादसा चौंकाने वाला है। इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची है? आरोपी विधायक अब तक बीजेपी में क्यों है? वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात के बाद कहा कि जब तक इस मामले की सुनवाई उत्तर प्रदेश के बाहर नहीं होती, पीड़ित और उसके परिवार को न्याय नहीं मिलेगा।


हालांकि इस हादसे पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मीडिया से कहा था कि, “हम इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं। प्राथमिक जांच से लग रहा है कि यह ओवरस्पीड के चलते हुआ हादसा है। ट्रक चालक और मालिक दोनों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। अगर परिवार चाहेगा तो हम मामले की जांच सीबीआई को सौंप सकते हैं।” इसी क्रम में बहराइच में कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष शेख जकरिया 'शेेेखू' के नेतृव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्नाव रेप कांड और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का विरोध प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी को आज उनके कार्यालय पहुंच कर एक ज्ञापन प्रेषित किया।


रिपोर्टर- फ़राज़ अंसारी