पीलीभीत:- माधौटाडा उच्च प्राथमिक विद्यालय माधौटांडा में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया संकुल माधौटांडा क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग लेकर प्राथमिक स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शोयब प्रथम व वरुण द्वितीय रहे जबकि बालिका वर्ग में ममता प्रथम व सपना द्वितीय रही उच्च प्राथमिक स्तर पर हुई प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सलमान प्रथम व निशा द्वितीय रही सुलेख प्रतियोगिता में अंकित भारती प्रथम वह दीपेश पांडे द्वितीय रहे बालिका वर्ग सुलेख प्रतियोगिता में अर्चना पांडे प्रथम वह उपासना द्वितीय रही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुश्ताक अली से0 नि0 प्र0अध्यापक रहे तथा इस अवसर पर. आलोक अवस्थी,सौरभ शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, रूबी खान, राजेश कुमार, संजीव पांडे,अवनीश कुमार,शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- हिमांशु प्रताप सिंह