इटावा/बलरई:- बलरई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर एक व्यक्ति नन्नू सिंह पुत्र फट्टू सिंह निवासी ग्राम कोनाराटोगारीटोली थाना गुमला जिला गुमला झारखण्ड दिल्ली से झारखण्ड अपने गाँव जा रहा था उसी दौरान खम्बा1182-26/28के मध्य ट्रेन बलरई स्टेशन के पास में गिरने से मौत हो गई जेब में मिले मोबाइल फोन से उसकी पत्नी पूनम देवी ने की बात और बताया कि ये नम्बर मेरे पति नन्नू सिंह का है इस पर हुई शिनाख्त परिजन इटावा पोस्टमार्टम हाउस पर पहुँचे और बलरई थाना उपनिरीक्षक देवीचरण शाहू अपने हमराही रिन्कू सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक