प्राकट्य दिवस में शाहजहाँपुर से आई थी श्रद्धालुओं की बस
इटावा:- इटावा के नुमाइश मैदान में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने आए श्रद्धालु कानपुर रेलखंड के इटावा में अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कई अन्य श्रद्धालु घायल होने बताए जा रहे हैं। जिनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय इटावा में भर्ती कराया गया है।
कानपुर रेलखंड के इटावा स्टेशन के निकट नुमाइश मैदान में साकार विश्व हरि भोले बाबा का सत्संग गत 1 अगस्त से अनवरत चल रहा है। आज 15 अगस्त को प्राकट्य दिवस मनाया जा रहा था। जिसमें देशभर के कोने-कोने से श्रद्धालु लाखों की संख्या में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे थे। इसी दौरान शाहजहांपुर से लगभग 65 श्रद्धालुओं की बस मौके पर पहुंची। जहां से श्रद्धालु उतरकर रेलवे लाइन के सहारे सत्संग स्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान सुबह 7:30 बजे करीब अप एवं डाउन रेलट्रैक पर अचानक मालगाड़ी एवं सुपरफास्ट ट्रेन आ गई। दो ट्रेनों के अचानक दोनों ट्रैकों पर आता देख श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। जिसमें शाहजहांपुर के 2 श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी अन्य श्रद्धालु इस घटना में घायल भी हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय इटावा में भर्ती कराया गया है।
इनकी हुई मौत, ये हुए घायल
इटावा। इस घटना में 55 वर्षीय हरिराम निवासी गांव चांदूपुर पड़री थाना वन्दा शाहजहाँपुर, 65 वर्षीय रामखिलावन निवासी उदयपुर खगरा, शाहजहांपुर की मौत हो गई। वहीं सर्वेश कुमार नामक श्रद्धालु के अलावा अन्य घायल हुए हैं।
इनसेट रेलट्रैक के सहारे चलने से आये चपेट में-पीपी सिंह
इटावा। इस संदर्भ में थाना प्रभारी जीआरपी इटावा पीपी सिंह का कहना है कि रेलवे लाइन के सहारे चलने के कारण ये लोग ट्रेन की चपेट में आये हैं। जिससे इनकी मौत हो गई है। शेष घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक