बहराइच:- जिले में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े गैस एजेंसी मैनेजर की गोली मार दी और कैश लूट कर मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस घायल मैनेजर को सीएचसी लेकर पहुंची जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला रिसिया बाजार का है, यहां राज इंडेन गैस एजेंसी के मैनेजर शशिकांत सिंह दोपहर करीब 3:30 बजे कैश लेकर बैंक में जमा करने के लिए निकले थे। एजेंसी से चंद कदम की दूरी पर एक फैक्ट्री के गेट के पास कुछ बाइक सवार लुटेरों ने उनका रास्ता रोककर गोली मार दी। गोली शशिकांत के सर में लगी और वह वहीं गिर गये। गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। वहीं लुटेरे कैश भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शशिकांत सिंह को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर सम्बंधित अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंच गये। जहां उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही घटना के बारे में परिवारीजनों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की इसके बाद पुलिस कप्तान ने अपने मातहतों को घटना के जल्द खुलासे के लिये निर्देशित किया।
रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी