सहसवान विधायक ने सुनी जन समस्याएं


बदायूं:- सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव ने अपने आवास मोहल्ला जहांगीराबाद पर समस्याएं सुनी और लोगों को हर समस्या के समाधान  का वादा किया ज्यादातर लोगों ने सरकारी हैंड पंप लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए और कहा कि देहात में पानी की बहुत ही दिक्कत है अगर सरकारी नल लग जाए तो पानी की समस्या दूर हो जाएगी और लोगों को फायदा होगा और विधायक सहसवान ओमकार सिंह यादव ने हर संभव ज्यादा से ज्यादा संख्या में गांव गांव हैंड पंप लगवाने का वादा किया और भरोसा भी दिलाया ओमकार सिंह यादव विधायक सहसवान हर संभव मदद करते हैं किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत हो तो वह स्वयं या अपने पुत्र पूर्व डीसीबी चेयरमैन बृजेश यादव हर संभव मदद करते हैं और जो पहुंचता है उनके पास कोई भी निराश होकर नहीं लौटता है अगर विधायक जी नहीं मिलेंगे तो उनके बेटे जरूर मिलते हो तुरंत मदद करते हैं ।


रिपोर्टर:- बृज मोहन यादव