ऋषिकेश में उत्तराखंड आंदोलनकारी इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति का हुआ अनावरण,नटराज चौक का नाम बदलकर इंद्रमणि बडोनी चौक हुआ


 


ऋषिकेश:- तीर्थनगरी ऋषिकेश में कई साल पुराने नटराज चौक का नाम बदलकर इंद्रमणि बडोनी चौक रखा गया साथ ही नटराज चौक पर उत्तराखंड के गांधी कहलाए जाने वाले इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति स्थापित की गई , मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए।


उत्तराखंड आंदोलनकारी इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर नटराज चौक पर उनकी मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी पहुंचने वाले थे मगर मौसम के खराब होने से उनका हेलीकॉप्टर को उतारने में दिक्कतें हो रही थीं जिसके चलते मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए।


मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि उत्तराखंड के आंदोलनकारी उत्तराखंड के गांधी कहलाए जाने वाले इंद्रमणि बडोनी ने ऋषिकेश रहकर उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए आंदोलन में विशेष योगदान दिया इसीलिए उनकी मूर्ति का इस जगह पर अनावरण किया गया साथ ही भविष्य में भी अन्य चौराहों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाएगा।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता