रूड़की:- गोस्वामीं समाज द्वारा रविवार को मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में समाज की कई प्रमुख हस्तियों के अलावा क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहेंगे।
अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज उत्तराखंड के द्वारा वार्षिक महाअधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में गोस्वामी समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का अभिनंदन और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अथिति महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से समाज के प्रमुख लोग पहुंचेंगे। साथ ही आसपास क्षेत्रो में रहने वाले लोग मौजूद रहेंगे।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता