रासलीला में कलाकरों ने किया पूतना वध का मंचन-माखन चोरी की भी लीला दिखाई……..


 


रूड़की:- श्रीराम कृष्ण सांस्कृतिक मंच के द्वारा मालवीय चौक रुड़की में चल रही कृष्ण लीला में नंद के घर महोत्सव एवं पूतना वध की प्रस्तुति की गई। लीला में कृष्ण और ग्वालों द्वारा माखन चोरी का कलाकारों ने मंचन किया।


रूड़की के मालवीय चौक स्थित आनन्दम ग्राउंड में चल रही रास लीला के दूसरे दिन उद्घाटन भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।वृंदावन से आए कलाकारों ने द्वारा दी गयीप्रस्तुति में कंस द्वारा कृष्ण वध के लिए दरबारियों को भेजा गया जिसमें निराशा हाथ लगने पर कंस ने कृष्ण के वध की जिम्मेदारी मुंहबोली बहन पूतना को सौंपी। पूतना ने भाई को आश्वासन दिया कि वह उसके काल को ब्रज में से ढूंढ कर उसको जान से मार देगी। पूतना नंद के घर यशोदा मैया की बहन बनकर उस घर में प्रवेश करती है, कहती है कि उसे भूख लगी है यशोदा मैय्या खाना बनाने चली जाती हैतभी पुतला अपने स्तन पर जहर लगाकर कृष्ण को दूध पिलाने लगती है तभी कृष्ण ने पूतना को जोर से पकड़ कर आसमान में उछाल दिया और वह वहीं पर मर गई। वहीं कलाकारों ने कृष्ण और ग्वालों द्वारा माखनचोरी की लीला का मंचन किया गया।इसके साथ ही गोपियों संग कृष्ण रास की लीला भी दिखाई। कथा वाचक व्यासाचार्य पंडित नारायण शर्मा ने लीला का वर्णन चौपाईयों के माध्यम से किया। इस अवसर पर सतीश यादव, चौधरी भंवर सिंह, विरेंद्र धीमान, मनोज धीमान, मुकेश पवार गौरव त्यागी, राकेश अग्रवाल, पहल सिंह, नीरज गोयल, नरेंद्र गुप्ता, विकास बंसल आदि उपस्थित थे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता