पुलिस को मिली बड़ी सफलता – 16 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार


 


रुड़की:– सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 16 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जानकारी मिली है कि दोनों तस्कर पहले भी स्मैक की तस्करी में जेल जा चुके है तस्करों से बरामद स्मैक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वो बरेली से सस्ते दामो में स्मैक खरीदकर लाते थे और ज्यादा दामो में रुड़की और आसपास के क्षेत्र में बेचते थे।


पुलिस ने बताया कि कल शाम पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि दो युवक सती मोहल्ला में शमशान घाट के पास तिराहे पर स्मैक बेच रहे है तभी पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों तस्करों को घेर कर दबोच लिया पुलिस ने इनके पास से डेढ़ लाख रुपये कीमत की 16 ग्राम स्मैक बरामद की है पूछताछ इन्होंने अपना नाम उस्मान और शोएब निवासी माहिग्राम बताया है शोएब पर हत्या के मुकदमे में पहले भी जेल जा चुका है जबकि उस्मान कुछ महीने पहले स्मैक की तस्करी में जेल गया था पुलिस अब इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता