बदायूँ:- राजकीय कन्या इण्टर कालेज दातागंज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर मंच का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा अनुष्का सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुष्का सक्सेना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुरधीरपुर के शिक्षक हरिश्चन्द्र सक्सेना की पुत्री हैं। अनुष्का सक्सेना ने कम उम्र में अच्छी खासी ख्याति प्राप्त कर अपने पिता का सर गर्व से ऊंचा किया है। अनुष्का सक्सेना पढ़ाई लिखाई में तो अव्वल हैं ही साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अच्छी रुचि रखती हैं वह अपने माता - पिता की संस्कारी पुत्री हैं खवर भारत टाईम परिवार ऐसी संस्कारी वेटी प्रिये अनुष्का सक्सेना व उनके पूरे परिवार को बधाई देता है और अनुष्का सक्सेना के उज्जवल भविष्य की कामना करता है
रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता दातागंज