प्रदेश में खुले वॉलमार्ट तो दस लाख लोगों के सामने खड़ा होगा रोजगार का संकट-डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ……..


 


रुड़की:- प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक में प्रदेश के तीन शहरों में वालमार्ट स्टोर खोले जाने का विरोध किया गया। एसोसिएशन ने कहा कि इससे प्रदेश के 70 हजार ट्रेडर्स को भारी नुकसान होगा और दस लाख कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। रुड़की एजेंसी होल्डर्स के तत्वावधान में रोडवेज बस अड्डे के पास एक होटल में एसोसिएशन की बैठक हुई।बैठक में 18 शहरों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली और संचालन एजेंसी होल्डर्स के महामंत्री मनोज अरोड़ा ने किया। एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री नितीश शर्मा ने उत्तराखंड में 3 बड़े शहरों में वालमार्ट के स्टोर खोलने का विरोध करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के सत्तर हजार ट्रेडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उनके साथ काम करने वाले करीब दस लाख कर्मचारियों के आगे रोजगार का संकट पैदा होगा। इस स्थिति को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। प्रदेश के सभी शहरों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलकर इस ओर उनका ध्यान भी आकर्षित करेंगे। प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली ने कहा कि ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए हो रही बिक्री के कारण सभी डिस्ट्रीब्यूटर को करीब चालीस फीसदी नुकसान हो रहा है। इसे रोकना हमारी प्राथमिकता है। ऑनलाइन बिक्री को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। विदेशी कंपनियों के आने से प्रदेश के सभी ट्रेडर्स का व्यापार चौपट हो जाएगा।रुड़की एजेंसी होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेंद्र सजवाण ने कहा कि सभी को संघर्ष के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। तभी समस्याओं का समाधान संभव होगा। बैठक में सुरेंद्र भटेजा, मनीष नारंग, रमन नारंग, कमलजीत शर्मा, अनिल कुमार भोला,अनूप शर्मा,अतीक अहमद,अनुज अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, संजीव आहूजा,कमल दुआ, आशीष, सुरेंद्र सपरा, राजेन्द्र शर्मा, उमेश सिंघल, मनीष साहनी, अनुज शर्मा, भरत भूषण, संजय धीमान, सचिन गुप्ता, सुनील जैन, धीरज जैन, सनी नारंग, सुशील गुलाटी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता