इटावा:- सहायक अध्यापिका हेमलता ने कल बच्चों को इस बात पर गंभीर रूप से पीट दिया की उसने उनके पर्स से कुछ पैसे चोरी कर लिए गये जबकि बच्चे ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया उसके बावजूद भी उन्होंने सिर्फ शक के आधार पर ही बच्चे को पीट दिया उसके शरीर पर कई जगह डंडे के निशान छप गये जिसकी शिकायत करने गई उसकी मां को भी अध्यापिका ने भला बुरा कहा और कहा की जाओ जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नही कर सकता।
इसी विद्यालय के बच्चे स्कूल में झाड़ू भी लगाते हुए देखे गये। अध्यापक भी देर से पहुंचते है विद्यालय। प्राथमिक पाठशाला में दो आंगनवाड़ी कक्षाओं में कोई भी आंगनवाड़ी सहायिका समय से नहीं आती जिससे वहां के छोटे-छोटे बच्चे आपस में ही लड़ते झगड़ते रहते वहां के प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार किसी का इस विद्यालय की ओर ध्यान न देने की वजह से कक्षाओं में पढ़ाई का संचालन सुचारू रूप से नही हो रहा है।
रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी