रूड़की:- गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व के मौके पर शास्त्री नगर स्थित न्यू सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नन्हें बच्चों ने भगवान राधा कृष्ण की वेशभूषा में सजकर प्रतियोगिता में भाग लेकर व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर उत्सव मनाया।वहीं राधाकृष्ण लीला पर आधारित बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें नन्हें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। स्कूल स्कूल प्रबंधक नवीशा अरोड़ा व प्रधानाचार्य मधु अरोड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को उपहार भेंट किए।इस अवसर पर बच्चों में आंशिक, परी, नंदनी रुचिका, अनुष्का, आरव, खुशी,टीना, राधिका, कनिका, अहाना, विराज, दृष्टि,वाणी, देव, नैंसी, शुभ,व स्कूल स्टाफ में विकास, रूपा, अंजलि, पिंकी, शालू, मीता, प्रगति, आशीष,राखी, सिमरन, नविता, सुनीता, अजय, अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता