रूड़की:- सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने युवक से मोबाईल छीनकर भागने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपी के पास से छीना गया मोबाईल और घटना में इस्तेमाल की गई बाईक भी बरामद की है।
शुक्रवार 23 अगस्त की शाम। को गौरव पुत्र केहर सिंह निवासी माजरा ने कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बाईक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाईल छीन लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो सोलानी पुल के समीप चेकिंग के दौरान युवक को सुपर स्प्लेंडर बाईक और छीने गए मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया।पकड़े गए युवक का नाम जुनैद पुत्र सलीम निवासी खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा बताया गया है। पकड़े गए आरोपी ने फरार साथी का नाम फैसल उर्फ भूरा निवासी सलीम कोड़ी वाली गली खालापार मुज्जफरनगर बताया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, कॉन्स्टेबल दिनेश और अनिल शामिल रहे।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता