मीना मंच को सशक्त करने के लिए किया जाएगा सात दिवसीय प्रशिक्षण


 


बदायूँ:- मॉडल मीना मंच के बच्चों की थियेटर/पपेट कार्यशाला आज परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला बदायूँ में प्रारम्भ हुई। उपरोक्त कार्यशाला में जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में संचालित मीना मंच के सदस्यों का सात दिवसीय प्रशिक्षण मीना मंच को सशक्त करने के लिए दिया जाएगा।


जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के दस मॉडल मीना मंच जिनमे पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंजरिया, उपरैला, रायपुरधीरपुर, गंगपुर पुख्ता, सिंगरोरा, हर्रायपुर, आमगांव, गोठा, के सात मीना मंच सदस्यों को पपेट शो, थियेटर शो के द्वारा बच्चो के द्वारा समाज मे व्याप्त अन्ध विश्वास दूर करना, शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करना, बालिकाओ को सशक्त बनाने के साथ आत्मनिर्भर बनाने, झिझक दूर करना आदि के बारे में विस्तार से मास्टर ट्रेनर कुंवर सेन, महालक्ष्मी सक्सेना, अर्चना वार्ष्णेय, सुधा मिश्रा,राजेश मौर्य द्वारा प्रशिक्षित किया जावेगा।


कार्यशाला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुरधीरपुर में कक्षा 6 के छात्र विशाल कश्यप को प्रवीण कुमार, सरवर अली, मनोज कुमार सिंह द्वारा जल सरंक्षण पर कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया।


कार्यशाला के उदघाटन अवसर पर मनोज कुमार सिंह, हरिश्चन्द्र सक्सेना, सचिन सक्सेना, प्रवीण कुमार, सुधा सिंह, मुमताज अली, आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला यूइआरसी सरवर अली की देखरेख में आयोजित की जा रही है।


रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता