लड़की के बयान के अनुसार कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 376 का मामला दर्ज किया


 


इटावा:- जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धौलपुर खेड़ा में लगभग तीन माह पूर्व हुये एक मामले को तीन माह बाद दर्ज करने के उपरांत एक नामजद आरोपी को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार करने केवाद जेल भेज दिया।


विवरण के अनुसार  उक्त गाँव निवासी एक महिला द्वारा दो नामजद लोगों के खिलाफ पाँच जून को अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी थी जिसमे पुत्री द्वारा झुमकी, अंगूठी सोने की तोड़िया चांदी की पांच हजार रुपये नगद ले जाने का आरोप लगाया था पुलिस ने यह मामला8अगस्त को दर्ज कर लिया था तथा पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी दो दिन पूर्व पुलिस ने मुख्य आरोपी को लड़की सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ पर कोर्ट में लड़की के बयान के आधार पर मुख्य आरोपी को धारा 376 में जेल भेज दिया।


रिपोर्टर- सुबोध पाठक