बदायूं:- सहसवान बदायूं ग्राम परसोना के 3 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सहसवान को सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को राशन ना देने का आरोप लगाया है जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ शिकायती पत्र दिया है तेजतर्रार उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश पूर्ति निरीक्षक सहित टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए हैं ग्रामीणों का कहना है जब भी सरकारी गल्ले की दुकान पर जाते हैं तो ज्यादातर बंद मिलती है और जब प्रार्थी गण कुछ कहते हैं तो राशन डीलर द्वारा यह कह दिया जाता है कि तुम लोग नहीं आए और गल्ला बट चुका है और राशन शेष नहीं है एवं मशीन पर अंगूठा लेकर टालमटोल करते हुए कहा जाता है कि तुम्हारा अंगूठा नहीं आ रहा है और उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है की गल्ले का माल कालाबाजारी कर बेच दिया जाता है शिकायत कर्ताओं का कहना यह भी है कि अगर तुम ने शिकायत की तो मेरा कुछ भी नहीं होगा शिकायत करने वालों में जसवीर हरज्ञान इंद्रपाल अनेक सिंह अमर सिंह अशर्फी राजेंद्र मुनीश जवाहरलाल रामपाल विनोद संजय प्रीति यादव महावीर पूरण रविंद्र कुमार सत्यराम प्रेमपाल रक्षपाल श्याम देवी आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
रिपोर्टर:- बृजमोहन यादव