किसान यूनियन का गंगा मे आंदोलन 


 


बिजनौर:- प्रशासन के कामकाज से नाराज भारतीय किसान यूनियन के सेकड़ो नेताओ ने जमकर हंगामे बाजी करते हुए बाढ़ के पानी मे घुस कर जन आंदोलन शुरू कर दिया जिसे लेकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।


आपको बताते चाले कि बिजनौर का राजारामपुर इलाका जहाँ पर आज भारतीय किसान यूनियन के सेकड़ो नेताओ ने ढोल नगाड़े बजाकर बाढ़ के पानी मे घुसकर जन आंदोलन शुरू कर दिया वो भी महज इसलिए किसानों की फसल गंगा के कटान से आये दिन चोपट होती जा रही है। और प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। इन्हें जगाने के लिए मजबूरन किसानों को एकजुट होना पड़ा वहीँ इन लोगो की मांग है कि बालावाली से लेकर रावली तक गंगा तटबंध बनाया जाए ताकि किसानों की फसले बाढ़ के पानी से जलमग्न ना हो सके साथ ही इलाके में पुल का निर्माण हो ताकि सड़को का बाढ़ के समय आवागमन बाधित ना हो।


रिपोर्टर:- लोकेन्द्र चौधरी