किसान ने फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त की


 


इटावा/जसवंतनगर:- थाना क्षेत्र के गाव नगला भदौरिया के रहने वाले किसान अजयसिंह पुत्र बाबू सिंह उम्र 47 वर्ष ने घर में साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका मिला विवरण के अनुसार पत्नी सुन्दरी देवी ने बताया कि कल शाम उसका झगड़ा हुआ था झगड़े के दौरान पति ने मुझे व वच्चों को खूब मारा पीटा और मेरे पास दो हजार रुपये थे वो छीन लिए और शराब पी ली जब वह ज्यादा मारपीट करने लगे  और मुझे पति ने घर से निकाल दिया था।तो मैं अपने परिवार में ही दूसरे घर पर जाकर वच्चों सहित चली गई सुबह लगभग चार वजे में अपने घर पर पहुँची तो अपने पति को फाँसी पर झूलते हुये देखा और में रोने चिल्लाने लगी उसके बाद मौके पर दौड़ते हुए परिवारी जन आये मृतक अजय सिंह के तीन पुत्र व एक बेटी है मृतक का बड़ा पुत्र तनुज9वर्ष,अनुज 7वर्ष अंशू व अंकिता पुत्री है और परिवारी जन आये और 100डायल को सूचना दी मौके पीआरवी1614 सी ओ जसवन्तनगर उत्तम सिंह प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुँचे और शव को फन्दे से उतारकर उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पहुँचाया,ग्रामीणों के अनुसार मामला संदिग्ध है एसपी सिटी डॉ रामयश ने बताया प्रथम द्रष्टया आत्महत्या की घटना सामने आई है। और इस सम्बन्ध में म्रतक के भतीजे ने भी आत्महत्या किये जाने की तहरीर थाना पुलिस को दी है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक