इटावा/जसवंतनगर:- एक किसान को आवारा पशुओं ने टक्कर मार कर घायल कर दिया है। घायल किसान को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
गांव वहोरीपुर के किसान जलालुद्दीन ने गांव में जमीन लेकर काश्त करता है। शुक्रवार सायं को वह अपने खेत की रखवाली करने के बाद अपने घर पत्नी के साथ घांस लेकर आ रहा था उसी दौरान देर शाम को आवारा पशुओ के झुंड ने उसपर हमला बोल दिया। जब तक किसान कुछ समझता तभी पशुओं के झुंड ने अपना शिकार बनाकर किसान को बुरी तरह कुचलकर घायल कर दिया। पत्नी की चीखपुकार सुनकर आसपास के अन्य ग्रामीण दौड़ पड़े औऱ आवारा पशुओं से गिरे किसान को बचाने के लिए जुट गए उन्होंने घायल किसान को बमुश्किल बचाया औऱ परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
गांव के किसानो ने बताया कि आवारा पशुओं की संख्या में बहुत ज्यादा वृद्धि हो गई है। ये उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ अब उन्हें ही चोट पहुंचाने लग गए है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने काला धन लाने का वादा किया था, लेकिन गांवों में काले सांड़ छोड़ दिए है। इससे ग्रामीण परेशान है। सरकार को इनके निपटारे के लिए जल्द ही रोक लगानी चाहिए।
रिपोर्टर- सुबोध पाठक