रुड़की:- मंगलवार की देर शाम लाठी-डंडों और तमंचा से लैस आधा दर्जन कच्छा बनियान गिरोह के सदस्यों द्वारा ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है । कच्छा बनियान गिरोह के द्वारा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र गांव मंडावली से देवबंद मार्ग को जोड़ने वाले राजबाहे मार्ग पर पुलिया के नज़दीक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। कच्छा बनियान गिरोह के द्वारा आने जाने वाले लोगों पर लाठी डंडे व तमंचे से बेरहमी से वार किए गए और उसके बाद लूटपाट की गई है।
ग्रामीणों के अनुसार लगभग आधा दर्जन आने जाने वाले लोगों के साथ में लूटपाट की घटना कच्छा बनियान गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है जिसमें सलमान पुत्र मुस्तकीम ( नगला स्लारु ) हरजोली निवासी सुशील पुत्र यशपाल( नगला स्लारु) शनि पुत्र सतपाल ( मन्ना खेड़ी) और चोथा ब्रह्मपुर का बताया जा रहा है जिनके काफी चोटें आई हैं।ग्रामीणों के अनुसार अन्य दो तीन के साथ में भी लूटपाट की घटना की आशंका का है जिनके गांव और नाम नही पता चल पा रहा है । मन्ना खेड़ी, बरहमपुर जट्ट, नगला शलारू, हर जोली जट्ट ,मंडावली सहित अन्य गांव के लोगों के साथ में लूटपाट और मारपीट की घटनाओं को बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया हैबताया जा रहा है घटना साढ़े सात बजे से साढ़े आठ के बीच बदमाशों के द्वारा दी गई है जिसके बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक कच्छा बनियान गिरोह के बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे बदमाशो की सूचना पर ग्रामीण भी लाठी डंडे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।जिस जगह बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है वहां पीड़ित की बाइक खेतों में पड़ी मिली है साथ ही कुछ फटे हुए कपड़े और महिला की एक चप्पल की जोड़ी भी पड़ी मिली है खेतों में काफी पैरों के निशान भी मिले हैं लूटपाट की घटनाओं में घायल राहगीरों के लिए नगला स्लारु ग्रामीण अशोक जठ राणा और उनके साथी बड़े मददगार साबित हुए घायलों को मौके से लेकर अस्पताल में राणा और उनके साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता