जूना अखाड़े के साधु की पिटाई


 


बागपत:- जिस उत्तर प्रदेश की कमान एक साधु के हाथ मे है उसी प्रदेश के बागपत में एक साधु की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि साधु को आई सी यू में भर्ती कराना पड़ा है 


दरअसल आपको बता दें की बड़का गांव के बाहर मंदिर में विद्या पूरी नाम के साधु वर्षो से रहता है विद्या पूरी महाराज खुद को जूना अखाड़े से सम्बंधित बताते है  कुछ दिन पहले कुछ लोगो ने साधु विद्या पूरी पर हमला कर दिया जिसमें साधु विद्या पूरी गंभीर रूप से घायल हो गए घायल साधु को कुछ गांव वालों ने बड़ौत के एक निजी अस्पताल में भरती कराया है जहाँ आई सी यू में उनका इलाज चल रहा है साधु ने तीन लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है  अब साधु को इंसाफ दिलाने के लिए कई हिन्दू संघटन सामने आ गए है दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में नामज़द एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है


रिपोर्टर:- विवेक कौशिक