जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर में बाल श्रम पर हुई चर्चा


 


इटावा:- उतर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा  के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश माननीय दिलीप सिंह यादव के दिशा निर्देशन में पूर्णकालिक सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण,इटावा नूतन कुमारी की अध्यक्षता में आज विधिक सेवा साक्षरता शिविर का आयोजन भरथना तहसील के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें पूर्णकालिक सचिव,नूतन कुमारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुऐ अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि,आज बाल अधिकार, बाल श्रम कानून व समाज मे बाल श्रमिकों की गम्भीर समस्याओं व बढ़ते बाल अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये समाज के हर व्यक्ति को विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है एवं हम सबको मिलकर बाल अपराध रोकने की दिशा में आगे आना चाहिये ।आज के इस साक्षरता शिविर में तहसीलदार भरथना विशाल सिंह यादव व एडवोकेट कमलेश कुमार गौतम ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । विधिक शिविर में बीडीओ राजेश मिश्रा, रजिस्ट्रार, वीरेंद्र सिंह कानूनगो जय सिंह राठौर, सोबरन सिंह, शकुंतला यादव, ऋषि कुमार अवधेश कुमार ,अभिनव प्रताप सुनील कुमार व अन्य आम जनमानस बड़ी संख्या में उपस्थित रहा ।


रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी