जिला मंत्री ने सुनी भाजपा कार्यालय पर जन समस्यायें


 


बदायूँ:- भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री दीक्षा माहेश्वरी ने भाजपा कार्यालय बदायूं पर जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य के आदेश अनुसार जन समस्याएं सुनी और फरियादी की समस्याओं का जिस विभाग का काम है उस विभाग के अधिकारी को तुरंत फोन करके उस अधिकारी को फरियादी की समस्या को  निदान करने के लिए कहा और यह भी हिदायत दी कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी समस्या को लेकर परेशान ना हो पार्टी के पदाधिकारी जनता की समस्याओं को सुनने के लिए हर समय तैयार रहते हैं और कोई भी अधिकारी अगर काम नहीं करता है तो उसकी शिकायत लिखित में दें और उसका समाधान तुरंत कराएं भाजपा की जिला मंत्री दीक्षा माहेश्वरी पार्टी के लिए दिन रात मेहनत में लगी रहती हैं और जनता की समस्याओं को सुनने के लिए समाधान दिवस या  अपने आवास पर भी जिला मंत्री जनता दरबार के रूप में समस्या सुनती  हैं और उसका तुरंत निदान कराते हैं जिला मंत्री भाजपा के लिए बहुत ही कर्मठ और ईमानदार महिला है आपको बता दें कि लोकसभा के चुनाव मैं  जिला मंत्री दीक्षा माहेश्वरी ने  ऐसा काम किया कि  जहां  पार्टी के लोग  जाने से डरते थे  वहां पर जाकर लोगों को समझाया और वोट मांगे तथा  कार्यकर्ताओं को  यह भरोसा भी दिलाया कि  आपकी हर समस्या का समाधान  होगा अब देखना यह है कि पार्टी जिला मंत्री  पद के अलावा कोई और भी जिम्मेदारी सौंपती है या नहीं यह तो समय तय करेगा ।


रिपोर्टर:- बृजमोहन यादव