महेश गुप्ता की शान में आतिशबाजी,और मिष्ठान वितरण की होड़ मची है
23 चेहरों से साधा बिरादरी समीकरण
बदायूं:- योगी सरकार के पहले कैबिनेट का विस्तार आज दोपहर हो गया।इस मोके पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के शपथ लेते ही जनपद बदायूं जश्न में डूब गया है।ज़िला मुख्यालय से लेकर उझानी,बिल्सी,सहसवान,दहगवॉ, सभी उपनगरों में आतिशबाज़ी चलाकर समर्थक मिठाइयां बाट रहें है।श्री गुप्ता परिवार को बधाई का सिलसिला शुरू हो चूका है,बदायूं आगमन पर श्री गुप्ता के स्वागत का इंतजाम किया जा रहा है।इधरआज हुए मन्त्रीमण्डल विस्तार पर जिन 23 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है, उनमें माननीय योगी जी व् बीजेपी सरकार ने छेत्र बाद और जातिगत को साधने की पुरजोर कोशिश की है।गौर करें तो आज बुधबार को शपथ लेने बाले 23 चेहरे में 6 ब्राह्मण, 4 क्षत्रिय, 3 वैश्य, 10 दलित और पिछड़ा वर्ग के नेता है। इसमें जातिगत आकड़ों की बात करें तो ब्राह्मण बिरादरी से नीलकंठ तिवारी, सतीश द्विवेदी, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, आनंद स्वरुप शुक्ला, अनिल शर्मा और रामनरेश अग्निहोत्री प्रमुख हैं. वहीं पहली बार मंत्री बनीं कमल रानी एससी कोटे से हैं, मंत्री श्रीराम चौहान छत्रिय और आगरा कैंट के विधायक गिर्राज सिंह धर्मेश एससी कोटे से हैं. वहीं जीएस धर्मेश जाटव विरादरी से हैं. इनके अलावा वाराणसी के रवीन्द्र जायसवाल, कपिल देव अग्रवाल,बदायूं से विधायक महेश चन्द्र गुप्ता वैश्य बिरादरी से हैं. अनिल राजभर, नीलिमा कटियार पिछड़ा वर्ग से हैं. तो उदयभान सिंह जाट विरादरी से हैं.यानिसभी बर्गों को योगी सरकार में हिस्सेदारी देने की कोशिश हुई है।
रिपोर्टर:- अयाज़ अंसारी