हरिद्वार:- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित स्कूल के जिस शिक्षक आचार्य प्रदीप कुमार को स्कूल में पढने वाले 12 साल के बच्चे के साथ कुकर्म किया था, उसकी एक और करतूत सामने आई है। आरोप है कि स्कूल में पढने वाले एक बच्चे की मां के साथ भी गलत हरकत की थी। यही नही इस गंदे काम का विरोध करने पर आचार्य ने महिला के बच्चे को प्रताडित करना शुरू कर दिया था। यही नहीं महिला ने भी आरोप लगाया कि इसकी शिकायत की गई थी लेकिन उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई। woman also alleged teacher of orphanage in haridwar
पीडित महिला बुधवार को पत्रकारों के सामने पहुंची और शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो गई थी और उसका बच्चा वातसल्य वाटिका बहादराबाद में पढ रहा था। यहां के शिक्षक प्रदीप कुमार की हरकतें सही नहीं थी और वो अक्सर बच्चे से बात कराने के बहाने मुझे फोन करता था। चार माह पहले उसने मुझे फोन किया कि बच्चों का टूर ऋषिकेश जा रहा है आप भी ऋषिकेश आ जाओ। ऋषिकेश जाने पर वहां बच्चे नहीं थे और आरोपी शिक्षक ने उसे कहां कि एक घंटे बाद बच्चों की बस आ जाएगी और महिला को कमरे में ले गया।
वहां महिला के साथ गलत काम करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसका मोबाइल छीन लिया। बच्चे की खातिर उसने इस बात को ज्यादा लोगों को नहीं बताया।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता