बदायूँ:- मूसाझाग थानाध्यक्ष ललित भाटी की मौजूदगी में हिन्दू और मुस्लिम समुदाये के लोगों ने मिलकर पुष्प वर्षा से कांवरियो का जोरदार स्वागत किया
आपको बताते चले। थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम हथिनीभूड़ जिसमें विगत वर्ष काँवड़ निकलने के दौरान हिन्दू व मुस्लिम समुदाय में झगड़ा हुआ था लेकिन इस वर्ष मूसाझाग के लोकप्रिय थाना अध्यक्ष ललित भाटी के प्रयासों से मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम हथनी भूड़ में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने कांवरिया भक्तो का एवं ललित भाटी का फूल वर्षा से जोरदार स्वागत किया। और बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से सावन मास के तीन सोमवार को हंसी खुशी संपन्न किया। थाना अध्यक्ष ललित भाटी से बात करने पर उन्होंने बताया आने वाला आखिरी सोमवार भी बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा उन्होंने बताया यहां के लोग बहुत अच्छे हैं कुछ खुराफाती व्यक्ति हैं उन लोगों पर मेरी कड़ी नजर है किसी ने भी कुछ गड़बड़ करने की कोशिश की तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता दातागंज