हरिद्वार:- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित अनाथालय में 12 साल के बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्चे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आचार्य प्रदीप निवासी धर्मपुर बिजनौर, उत्तर प्रदेश, के तौर पर हुई है जो वहां बतौर शिक्षक काम कर रहा था। वहीं दूसरी ओर अनाथालय में पढ रहे दूसरे बच्चों के साथ तो गलत नहीं हो रहा है इसकी भी जांच पुलिस कर रही है। 12 year old minor sexually assaulted in orphanage run by rss
मामला हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र की है। यहां विश्व हिंदू परिषद पिछले कई सालों से एक अनाथालय चला रहा है। जहां बच्चों को शिक्षा और रहने की सुविधा दी जाती है। इस अनाथालय में कुल 84 बच्चे फिलहाल रह रहे हैं। बहादराबाद थाना प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया कि 12 साल के बच्चे के साथ कुकर्म की शिकायत मिली थी। इस आधार पर आरोपी के आईपीसी की धारा 377 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी फरार चल रहा था, जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐसे सामने आया मामला
बताया जा रहा है कि बच्चे को काफी समय से यौन प्रताडना दी जा रही थी। एक दूसरे शिक्षक ने इस मामले में बच्चे को वीडियो संदेश बनाकर वायरल करने की बात कही। इस पर वीडियो वायरल हुआ और ये वीडियो चाइल्उ हेल्प लाइन जगजीतपुर के कार्यकर्ता करनैल सिंह के पास पहुंचा। करनैल सिंह ने जांच की तो पता चला कि ये वीडियो बहादराबाद स्थित विश्व हिंदू परिषद के अनाथालय का है। इसके बाद बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
क्या कहती है विश्व हिंदू परिषद
वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में दुख जताया है और आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई की पैरवी की है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि जो गलत करेगा उसका हम समर्थन नहीं करेंगे। पुलिस इस मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता