गोस्वामी समाज ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित – महामंडलेश्वर बोले समाज का है गौरवशाली इतिहास


 


रुड़की:– हरिद्वार रोड स्थित गोल्डन पैलेस में गोस्वामी समाज के द्वारा सामाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए सम्मेलन में बड़ी संख्या में गोस्वामी समाज के लोग पहुंचे थे कार्यक्रम सुबह 11 बजे शूरू किया गया सबसे पहले हरियाणा,पंजाब,उत्तरप्रदेश,दिल्ली और राजस्थान से आये गोस्वामी समाज के अथितियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।


अथितियों को सम्मानित करने के बाद समाज के 70 वर्ष के अधिक उम्र के बुजुर्गों को समाज के लिए अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया इसके बाद गोस्वामी समाज के मेधावी छात्र छात्राओं जो कक्षा 10 और 12 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफलता हासिल की है उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अथिति महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि गोस्वामी समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है गोस्वामी समाज ने अच्छे कार्यो के लिए लोगो को दिशा दिखाने का कार्य किया है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता